रिपोर्ट- अंकित यादव
बाराबंकी.रामसनेहीघाट व असन्दरा सीमा पर स्थित कल्याणी नदी के पुल का मामला सामने आया है जहां लगातार शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर अज्ञात युवक का शव मिला है जिसमें हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। अभी पिछले महीने भी इसी पुल के पास एक युवती का शव मिला था। सुनसान इलाके में पुल पड़ने के कारण लगातार यहां शव मिल रहे है।
मौके पर पहुँची असन्दरा पुलिस ने काफी देर तक सीमा विवाद की बात कहते हुए नदी से शव नही निकाला। मानवता का परिचय देते हुए रामसनेहीघाट कोतवाल ने पहुँचकर नदी से शव निकलवाया और कहा, “सबसे पहले मानवता है उसके बाद सीमा विवाद”। फ़िलहाल शव की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी हुई है।