Breaking News

बिजनौर में PM मोदी बोले- यूपी का वोट देश बदलेगा, वो आएंगे तो माफिया के सपने पूरे होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में रैली का संबोधन किया. इस बीच उन्होंने सपा पर करारा प्रहार किया. उन्होंने बिजनौर में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में अमरोहा की जनता को भी प्रणाम करते हुए महात्मा विदुर की कर्मभूमि को नमन किया. साथ ही, पूर्व की सपा सरकार पर कहा, ‘यूपी में पहले की सपा सरकार के कार्यकाल में अपनों की प्यास बुझाने के लिए विकास कार्य को ठप्प कर रखा था.’

दुष्यंत कुमार की पढ़ी दो पंक्तियां…

बिजनौर में पीएम नरेंद्र मोदी महान कवि दुष्यंत कुमार जी की दो पंक्तियां सुनाईं. उन्होंने कहा, ‘यहां तक आते-आते सुख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा.’ पीएम मोदी ने कहा कि मुरादाबाद में पीतल नगरी के व्यापार को बढ़ाने के लिए ओडीओपी योजना से काफी लाभ मिला है. उन्होंने इन पंक्तियों के बाद कहा कि पहले की सरकारों को विकास कार्य के नाम पर अपनी तिजोरियों को भरने की प्यास बुझाने की कोशिश रहती थी.

‘किसानों की यूरिया की होती थी कालाबाजारी’

उन्होंने कहा कि योगी सरकार छोटे उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी. बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा की जनता और कारोबारियों को बहुत राहत मिलेगी. उन्होंने वर्चुअल संवाद में कहा कि बीते पांच साल में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का गन्ना भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि किसान के लिए बहुत कुछ किया है. किसानों को खाद को भागदौड़ न करनी पड़े, इसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यूरिया आती थी किसानों के लिए लेकिन चली जाती थी कालाबाजारियों के पास.