उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य की सत्ताधारी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही, उन्होंने समाजवादी पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंगलवार को ममता बनर्जी ने कहा- मैं आप लोगों से यह अपील करना चाहती हूं कि समाजवादी पार्टी को वोट देकर उसे जिताएं और बीजेपी को हराएं. बीजेपी के फर्जी वादों में न फंसे. उन्होंने आगे कहा कि वह 3 मार्च को वाराणसी भी जाएंगी.
ममता ने कहा- 3 मार्च को जाएंगे बनारस
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी की जनता का स्वागत करूंगी कि भाई अखिलेश ने लखनऊ में बुला के उत्तर प्रदेश की जनता से रिश्ता बनाने को दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली सब अच्छी से चलती है. लेकिन हमलोग का नहीं चलेगा. हम अखिलेश मिलकर करते तो लोग आते. चुनाव आयोग ने जो कहा हम मान के चलेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि अखिलेश बंगाल में जया बच्चन को भेज मदद किया था. हम 3 को बनारस भी जायंगे. यूपी में नही आ रहे है. देश मे बड़ी लड़ाई है और अखिलेश यादव को सपोर्ट करना है.