Breaking News

अयोध्या की 2 सीटों पर सपा ने उतारे उम्मीदवार, रुदौली से आनंद और बीकापुर से बलराम मौर्या ठोकेंगे ताल

अयोध्या की बीकापुर और रुदौली सीट के टिकट बंटवारे को लेकर बना असमंजस मंगलवार को समाप्त हो गया है। सपा ने रुदौली से पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव और बीकापुर से बलराम मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया।

रुदौली विधानसभा से पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। बीकापुर विधानसभा से स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ समाजवादी पार्टी में आए बलराम मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी इससे पहले अयोध्या विधानसभा से पूर्व मंत्री पवन पांडेय उर्फ तेज नारायण पांडेय, गोसाईगंज से अभय कुमार सिंह, मिल्कीपुर से पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को सपा से प्रत्याशी बनाया गया है।

दोनों सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर सपा में चल रहा था गतिरोध
बीकापुर से आनंद सेन यादव और रुदौली से अब्बास अली जैदी रुश्दी का टिकट रविवार को मिलने के बाद जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव की अगुवाई में खुशी मनाई गई थी। आनंदसेन का बीकापुर से टिकट मिलने का फिरोज खान गब्बर और राघवेंद्र सिंह, अनूप के समर्थक विरोध कर रहे हैं l जबकि खुद पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव रुदौली से टिकट मांग रहे थे, पर पूर्व राज्यमंत्री रुश्दी मियां भी इस सीट को लेकर डटे रहे। सपा कार्यकर्ताओं में फूट न हो इसे देखते हुए पार्टी ने एक बार पुन: प्रत्याशियों के नामों को लेकर विचार किया। इसके बाद मंगलवार को पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन आनंद सेन यादव को उनकी मनचाहे विधान सभा से टिकट दे दिया। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाने वाले बलराम मौर्या को बीकापुर से प्रत्याशी बनाया है।