Breaking News

पहले चरण का मतदान खत्म, जानिए 2017 के मुकाबले कहां कैसी रही वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। शाम पांच बजे तक 57.8% मतदान हुआ। चुनाव आयोग थोड़ी देर में अंतिम आंकड़े जारी करेगा। सबसे ज्यादा शामली जिले की कैराना सीट पर हुआ है। वहीं, 2017 की ही तरह इस बार भी नोएडा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है।

2017 में  सरधना सीट पर हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग

2017 में इन सीटों पर कुल 63.1% वोटिंग हुई थी। उस वक्त सबसे ज्यादा मेरठ जिले की सरधना सीट पर 71.5% मतदान हुआ था। इस सीट पर भाजपा के संगीत सोम जीते थे। सबसे कम 48.2% वोटिंग गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट पर हुई थी। यहां से भाजपा के पंकज सिंह जीते थे।

11 जिलों में कहां कितना मतदान

जिन 11 जिलों में वोटिंग हुई है। शाम पांच बजे तक उनमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर जिले में 62.09% मतदान हो चुका था। वहीं, गाजियाबाद जिले में सबसे कम 52.43% मतदान हुआ है। सीटों की बात करें तो सबसे ज्यादा कैराना सीट पर 65.33% मतदान हो चुका है।

2017 में किस जिले में कितना मतदान

2017 में शामली जिले में सबसे ज्यादा 67.48% मतदान हुआ था। वहीं, गाजियाबाद जिले में सबसे कम 55.53% मतदान हुआ था। गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्ध नगर जिले में भी 60% से कम मतदान हुआ था। बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में 60 से 65 फीसदी के भीतर मतदान हुआ था। हापुड़, मेरठ मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में 65% से ज्यादा वोटिंग हुई थी