Breaking News

राजनीतिक पैंतरा: ब्राह्मण वोटों के लिए टेनी के बेटे को मिली जमानत, राजभर बोले- उन किसानों का क्या, जो शहीद हुए

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा, “गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को तो जमानत मिल गई लेकिन गाजीपुर बॉर्डर और लखीमपुर में मरने वाले किसानों को न्याय नहीं मिला है।” राजभर ने कहा कि जहां कहीं भी भाजपा का निजी हित है, उस व्यक्ति को जमानत मिल जाती है और जब उनका हित पूरा नहीं होता है तो कोई जमानत नहीं होती है।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri Violence) में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से गुरुवार को जमानत मिल गई। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।

जानकारी के मुताबिक, जमानत मंजूर होने के बाद आशीष कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं। वहीं, आशीष मिश्रा की जमानत के बाद इस पर सियासत गरमाने लगी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आशीष मिश्रा को केवल इसलिए जमानत मिल गई क्योंकि वह एक मंत्री के बेटे हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा जानती है कि वह चुनाव हार रही है। समुदाय को यह संदेश देने के लिए कि यह जमानत उनकी कोशिशों का नतीजा है, वे जमानत के जरिए ब्राह्मण वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी तरह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी आशीष मिश्रा की जमानत पर तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “सत्ता के सरंक्षण में मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला। सत्ता ने किसानों की न्याय को आस को कुचला। आज पूरे देश के किसान दुखी हैं, गुस्से में हैं। मेरे किसान भाइयों-बहनों कांग्रेस पार्टी न्याय की आवाज दबने नहीं देगी। न्याय के लिए हम आपके साथ मिलकर संघर्ष करेंगे।” आशीष मिश्रा की जमानत के मामले में सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी, जिसपर फैसला गुरुवार को आया।