उत्तर प्रदेश कैराना में बिना नंबर वाली एक गाड़ी से ईवीएम मिलने पर सनसनी मच गई। बता दें कि इसको लेकर सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने अपना विरोध जताया है। कैराना में 10 फरवरी को पहले चरण के अंतर्गत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि नाहिद हसन अभी जेल में हैं और उनकी गैर मौजूदगी में इकरा हसन उनका चुनाव अभियान संभाले हुए हैं।
ईवीएम पर लगा था जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर: बता दें कि गाड़ी में मिले लावारिस ईवीएम पर कैराना निर्वाचन क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर चिपका हुआ था। बता दें कि यह गाड़ी शामली-पानीपत हाईवे पर सपा कार्यकर्ताओं को मिली। इस ईवीएम को जिला मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया। जिसके बाद उन्होंने स्वीकारा कि यह चुनाव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन था।