Breaking News

हिजाब के समर्थन में बोली प्रियंका गाँधी तो भड़क गए बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर

कर्नाटक में हिजाब को लेकर उठे मुद्दे ने पूरे देश में सियासत को गर्म कर दिया है।  राजनैतिक दल इस प्रकरण पर आमने सामने आ गए हैं। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया।

जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा कि बिकनी पहनकर स्कूल – कॉलेज कौन जाता है? दरअसल अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय को लेकर कार्यक्रम ‘फ्रेंकली स्पीकिंग’ में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उनसे सवाल किया कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि लड़की बिकनी पहनना चाहे तो उसके पसंद का मामला है? इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा – पता नहीं प्रियंका गांधी कौन सी दुनिया में रहती हैं.. बिकनी पहनकर स्कूल कौन जाता है

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस देश में जिसकी जो इच्छा होती है वह पहनता है। कोई साड़ी..कोई सूट तो कोई जींस पहनता है। भारत में लोकतंत्र है ऐसे में जिसको जो कहना है वह पहने लेकिन शिक्षण संस्थानों में एक ड्रेस कोड होता है। क्या प्रियंका गांधी यह चाहती है कि स्कूलों में ड्रेस कोड बंद कर दिया जाए और जिसको जो मर्जी हो वह पहनें?