जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने मल्हनी विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।नितीश कुमार के जदयू के टिकट पर वह चुनाव लड़ेगे. ये ऐलान के बाद से ही यूपी की सियासत गर्म है .
कौन हैं धनंजय सिंह?
धनंजय सिंह का जन्म बंसफा गांव में 20 अक्टूबर 1972 में हुआ था। धनंजय सिंह ने साल 2002 में पहली बार निर्दल प्रत्याशी के रूप में रारी विधानसभा से चुनाव जीता था। साल 2007 में जनता दल (यू) से दोबारा सपा के लाल बहादुर यादव को हराकर जीत दर्ज की। इसके बाद बसपा ने चुनावी दांव खेलते हुए साल 2009 में धनंजय सिंह को जौनपुर सदर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया। यहां भी धनंजय सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज किया। वर्ष 2009 में ही रारी विधानसभा के उपचुनाव में अपने पिता राजदेव सिंह को बसपा से जिताकर सदन तक पहुंचाया।
जेल में रहते हुए धनंजय सिंह ने 2012 में अपनी पत्नी डॉ. जागृति सिंह को नवसृजित मल्हनी विधानसभा से निर्दल चुनाव लड़ाया, लेकिन वह चुनाव हार गईं। साल 2017 में बीजेपी की लहर में निर्दल प्रत्याशी के रूप में खुद धनंजय सिंह चुनाव जीत नहीं सके।
कुछ दिनों पहले हुआ था वीडियो वायरल
एक साल पहले 6 जनवरी 2021 को लखनऊ के विभूति खंड इलाके में अजीत सिंह नाम के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को साजिश रचने का आरोपी बताया था। पुलिस ने जब अजीत हत्याकांड में धनंजय पर सख्ती की तो वह एक पुराने मामले की जमानत रद्द कराकर जेल चले गए। इसके बाद मार्च में धनंजय को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद धनंजय कहां हैं उसे नहीं पता। लेकिन धनंजय गांव में क्रिकेट खेलवा रहे, इसका वीडियो सामने है।