Breaking News

‘कच्चा बादाम’ ने रातों-रात बदल दी मूंगफली बेचने वाले शख्स की ज़िंदगी, जानिए पूरी कहानी

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो रातों रात किसी की भी क़िस्मत बदल सकता है.ऐसा ही हुआ कच्चा बादाम गाने के साथ जो इन दिनों सोशल मीडिया पर देश विदेश में भी धूम मचा रहा है ये गाना किसी हाई फाई स्टूडियो में नहीं गाया गया.बल्कि पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर ने अपनी रोज़ी रोटी चलाने के लिए गाया है.

भुबन बड्याकर ठेले पर घूम-घूमकर मूंगफली बेच रहे थे. तभी किसी ने अनोखे अंदाज में गाना गा रहे भुबन का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया फिर क्या था भुबन की शोहरत का आलम आज आपके सामने है.

पश्चिम बंगाल में मूंगफली को कच्चा बादाम कहा जाता है भुबन मूंगफली के साथ साथ घर के टूटे फूटे सामान और चूड़ियों के बदले भी बादाम बेचकर दिन के 250 से 300 रुपये कमा लेते हैं,लेकिन एक गाने ने भुबन को अब माला माल कर दिया है.

कच्चा बादाम गाने की दीवानगी का आलम यह है कि इंस्टाग्राम का रील्स खोलते ही आपको सबसे पहले यह गाना सुनने को मिल जाएगा.इंस्टाग्राम से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर इस गाने पर लोग तरह-तरह से डांस करके वीडियो डाल रहे हैं.

यही नहीं ये गाना विदेशो में भी पसंद किया जा रहा है,क्योंकि भवन एक गाने में हीरो बनकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं,दरअसल, इस गाने का हरियाणवी वर्जन बनाया गया है. जिसमें भुबन का बदला अंदाज लोगों को देखने को मिल रहा है. यूट्यूब पर यह गाना 5 फरवरी को अपलोड किया गया है. इस गाने को काफी तेजी से देखा और पसंद किया जा रहा है.