Breaking News

प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर पलटवार, बोलीं- मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी बयानबाजी को लेकर पारा चढ़ा हुआ है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्राने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बयान पर पलटवार किया है. यूपी की प्रभारी ने कहा कि मैं अपने भाई राहुल गांधी के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा, तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है. कांग्रेस नेता ने यह बयान पंजाब के कोटकपुरा में दिया है.

इसके साथ यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,’ लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से कह रहे हैं.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही थी ये बात
दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्‍तराखंड में प्रचार के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस देशभर में पूरी तरह से डूब चुकी है, जहां थोड़ा बहुत वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों ‘भाई-बहन’ पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की आवश्यकता है ही नहीं. इसलिए उसको, उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए.

मैं आपसे कहूंगा कि आप उस डूबते जहाज पर क्‍यों बैठ रहे हैं, उसे छोड़ दीजिए. इसके साथ योगी ने कहा था कि ‘हिन्दू’ कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है. ‘हिन्दू’ हमारी सांस्कृतिक पहचान है. देवभूमि में अगर कोई ‘हिन्दू’ की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए. यही नहीं, इसके बाद योगी ने ट्वीट किया,’ भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी.’