रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया। अखिलेश ने कहा, ‘भाजपा सरकार में IPS फरार हैं। अधिकारी माफिया की पिच बनवा रहे हैं। आज सबसे ज्यादा असुरक्षित बहन-बेटियां हैं। पंचायत चुनाव में एक बहन से पर्चा कैसे छीना गया, ये भूल जाएंगे आप। भाजपा के लोगों ने एक बहन के कपड़े तक फाड़ दिए’। अखिलेश यादव बोले ने कहा की दो चरणों के मतदान के बाद गर्मी निकालने की धमकी देने वालों की भाप निकल गई, 10 मार्च को भाजपा की हवा टाइट होने वाली है ।
भाजपा राज में युवाओं के 5 साल इंतजार में कट गए
सरेनी विधानसभा के बैसवारा इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में अखिलेश ने कहा, ‘कॉरपस फंड बनाकर गन्ना किसानों के भुगतान का 15 दिन में इंतजाम होगा। लखनऊ में बाबा सीएम ने लैपटॉप बांटे, लेकिन आपको नहीं मिला होगा, क्योंकि बाबा सीएम इसे चलाना नहीं जानते। भाजपा राज में युवाओं के 5 साल इंतजार में कट गए। नौजवानों को कोई रोजगार-नौकरी नहीं मिली। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड, 69 हजार भर्ती, शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे’।