Breaking News

वोटरों में गजब का उत्साह, 11 बजे तक 21.39% मतदान

उत्तर विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर अब से कुछ देर में मतदान शुरू हो गया। 5वें चरण के चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह के भी भाग्य का फैसला रविवार को ही होगा।

रायबरेली में 30 मिनट तक मतदान बाधित

रायबरेली के डीह पूरे गोसाई के बूथ संख्या 27 में मशीन खराब होने के कारण लगभग आधा घंटा मतदान बाधित रहा। पहली मशीन से 26 वोट डाले गए परंतु खराबी होने के कारण सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई जहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मशीन को तुरंत बदलवाया। सेक्टर मजिस्ट्रेट के आने के बाद लगभग 8:30 बजे मशीन को चालू किया गया। तिलोई में 6 जगहों पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें खराब हुई और बदली गई। बूथ संख्या 93, 51,59, 60 में दिक्कत रहीं। रायबरेली में सुबह 9 बजे तक 7.48% वोटिंग हुई है। तिलोई क्षेत्र में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ।