Breaking News

1 बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट और अयोध्या में जमकर पड़ रहे वोट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। सुबह पोलिंग पार्टियों ने माक पोल से पहले ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश मिला। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं। पांचवें चरण में 2.25 मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में छह घंटे यानी सात से 1 बजे के बीच में 34.83 प्रतिशत मतदान हो गया। इस दौरान चित्रकूट में सर्वाधिक 38.99 प्रतिशत मतदान हो गया था, जबकि सबसे कम वोट 30.56 प्रतिशत वोट प्रयागराज में पड़े थे। एक बजे तक अमेठी में 36.02, अयोध्या में 38.79, बहराइच में 37.31, बाराबंकी में 36.25, चित्रकूट में 38.99, गोंडा में 34.35, कौशांबी में 37.18, प्रतापगढ़ में 33.72, प्रयागराज में 30.56, रायबरेली में 33.64, श्रावस्ती में 36.57 तथा सुलतानपुर में 34.85 प्रतिशत मतदान हो गया था।

कुंडा में सभी प्रत्याशियों के पास पर प्रतिबंध :

 प्रतापगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल ने रविवार एक बजे कुंडा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के पास पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुंडा विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर के करेंटी व पहाड़पुर बनोही में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के विवाद के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व सपा प्रत्याशी गुलशन यादव एवं भाजपा प्रत्याशी सिंधूजा मिश्रा सहित सभी प्रत्याशियों के पास पर प्रतिबंध लगा दिया। यह निर्देशित किया सभी प्रत्याशी अपने आवास में सुरक्षित रहें और शांतिपूर्ण मतदान होने दें। इसके बाद ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के साथ कुंडा कस्बे में ब्लैक कैट कमांडो के साथ रूट मार्च किया। इस दौरान जो भी दुकानें खुली मिली और लोगों का जमघट मिला उन्हें खदेड़ दिया गया।