सुल्तानपुर। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच सुल्तानपुर शहर की एक छात्रा पांच सौ अन्य छात्र-छात्राओं के साथ बंकर में फंसी है। यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे सभी छात्र-छात्राएं भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। छात्रा के परिवारीजन बेटी के कुशल क्षेम को लेकर परेशान हैं।
कोतवाली नगर क्षेत्र के सब्जी मंडी निवासी व्यवसायी गंगा सिंह की इकलौती बेटी महिमा सिंह यूक्रेन की राजधानी कीव के बुकबुलेज कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। तीन सेमेस्टर पास करने के बाद जुलाई 2021 में महिमा घर आई थी। एक माह रहने के बाद अगस्त में वापस यूक्रेन चली गई। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा पांच मार्च को होने वाली थी। इसके बाद एक माह की छुट्टी पर महिमा घर आती। इस बीच रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई।
जंग छिड़ने के बाद महिमा समेत पांच सौ अन्य मेडिकल के छात्र-छात्राएं जान बचाने के लिए कीव में ही एक बंकर में छिपे हैं। महिमा ने शनिवार को वीडियो कॉल के जरिए खुद के साथ ही बंकर में फंसे अन्य छात्र-छात्राओं का हाल दिखाया। महिमा ने बताया कि हम सभी लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। दूतावास की तरफ से बताया गया है कि कैश, पासपोर्ट, आईडी फ्रूफ, मोबाइल फोन के साथ ही अपना लैपटॉप साथ में रखें। जल्द ही उन तक मदद पहुंचेंगी। महिमा ने बताया कि दो दिनों से लगातार सभी बंकर में है। समय बीतने के साथ ही बंकर में खाने-पीने की कमी हो रही है।