Breaking News

देवर‍िया में बोले पीएम नरेन्‍द्र मोदी, यूपी में पर‍िवारवाद‍ियों और राष्‍ट्रभक्‍तों के बीच लड़ाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा क‍ि यूपी की लड़ाई पर‍िवारवाद‍ियों व राष्‍ट्रभक्‍तों के बीच है। देवर‍िया में चुनावी जनसभा को संबोध‍ित करते हुए पीएम मोदी ने कहा क‍ि यूपी में इस बार घोर पर‍िवारवादयिों व घनघोर राष्‍ट्रभक्‍तों के बीच लड़ाई हो रही है। इस चुनाव में पर‍िरवावाद‍ियों के ख‍िलाफ दल‍ित, शोष‍ित, पीड‍ि़त सब एक हैं। सभी ने उन्‍हें पटकनी देने की ठान ली है। इन पर‍िवारवादि‍यों ने गरीबों पर ज‍ितना अत्‍याचार क‍िया उसे जनता कभी नहीं भूलेगी। उन्‍होंने कहा क‍ि पाचवें चरण में भी एनडीए को जमकर वोट म‍िल रहा है। इस बार हर तरफ एक ही गूंज है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। कहा क‍ि घोर पर‍िवारवाद‍ियों ने स‍िर्फ अपनी जरूरतों पर ही ध्‍यान द‍िया।

भोजपुरी से की भाषण की शुरुआत

पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की। उन्‍होंने कहा, रउवा सबके राम-राम। देउरहवा बाबा के धरती, देवर‍िया के प्रणाम करत बानीं। तरकुलही देवी का अपार आर्शीवाद है। यह धरती महायोगी महायोगी देवरहा बाबा की तपोस्‍थली व बाबा राघवदास की कर्मस्‍थली रही है। यहां पंड‍ित राम प्रसाद बिस्‍म‍िल की समाध‍ि है। देवर‍िया के लोग पहले गोरखपुर इलाज को जाते थे। पहले की सरकारों ने आपकी जरूरतों पर ध्‍यान नहीं द‍िया। द‍िमागी बुखार से मासूम बच्‍चों की मौत होती थी। लेक‍िन स्‍थ‍िति‍ को सुधारने को इन्‍होंने कुछ नहीं क‍िया। योगी के प्रयास से द‍िमागी बुखार काबू में आया और बच्‍चों की जान बच रही है।