Breaking News

फ्रैक्चर के बावजूद स्ट्रेचर पर मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला, बोलीं- वोट बर्बाद नहीं कर सकती थी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिलों में वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदाताओं में भी जोश दिख रहा है। प्रयागराज में एक बुजुर्ग महिला फ्रैक्चर के बावजूद वोट देने पहुंची।

महिला को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र लाया गया, जहां उन्होंने मतदान किया। महिला ने कहा कि वह अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहती थी, इसलिए इस हालत में भी स्ट्रेचर पर वोट देने पहुंची।प्रयागराज की शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को पांचवें चरण में अपना मतदान किया। उन्होंने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र के बूथ संख्या 257 पर पहुंचकर अपना वोट डाला।

वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उनकी इस सीट पर अच्छे मतों से जीत मिलेगी। सिंह ने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी 300 ज्यादा सीटें जीतकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाएगी।