Breaking News

हमीरपुर की राठ विधानसभा में क्या इस बार भी रहेंगे बीजेपी के ठाठ, रुझानों में देखिए कौन आगे कौन पीछे

बुंदेलखंड की राठ विधानसभा सीट से रुझान आना शुरू हो गए हैं. अब तक 13 राउंड की की मतगणना पूरी हो चुकी है. फिलहाल, बीजेपी की मनीषा सबसे आगे चल रही हैं. समाजवादी पार्टी की प्रत्‍याशी चंद्रवती वर्मा दूसरे पायदान पर हैं.

उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ (एससी) विधानसभा में भाजपा ने 2017 में पहली बार कमल खिलाया था. इस जीत को अंजाम देने वाली मनीषा अनुरागी (MANISHA) को ही बीजेपी को इस बार भी सियासी मैदान में उतारा है. सपा ने उनके मुकाबले में चंद्रावती वर्मा (CHANDRAWATI VERMA) को साइकल पर सवार करके भेजा है. बसपा की तरफ से प्रसन्न भूषण (PRASANNA BHUSHAN) बीजेपी से ये सीट छीनने की जुगत में लगे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से कमलेश कुमार वर्मा (KAMLESH KUMAR VERMA) यहां किस्मत आजमा रहे हैं.

राठ विधानसभा सीट पर 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैदान में उतरीं मनीषा अनुरागी ने कांग्रेस के गयादीन अनुरागी को 104643 वोटों के अंतर से मात दी थी. हमीरपुर जिले में राठ विधानसभा क्षेत्र में लोधी वोटों का दबदबा रहता आया है. लोधी मतदाताओं के बलबूते ही बीएसपी से चौधरी ध्रुराम लोधी तीन बार यहां के विधायक बने. 1993 में बीएसपी को पहली बार यह सीट मिली थी. इसके बाद 2002 और 2007 में भी बीएसपी ने यहां पर जीत हासिल की थी. 2012 में पहली बार कांग्रेस के टिकट से गयादीन अनुरागी ने यहां जीत का परचम फहराया था.

हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा सीट पर सीट पर कुल 4.54 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें पुरुष वोटरों की संख्या 2.49 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख से ज्यादा है. राठ विधानसभा में करीब एक लाख लोधी है. सात फीसदी ठाकुर, तीन फीसदी कोरी, 9 फीसदी ब्राम्हण, चार फीसदी वैश्य, पांच फीसदी यादव और लगभग बीस फीसदी दलित मतदाता हैं.