उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद लमही स्थित सुभाष भवन में विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन ने जश्न मनाया।
मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार के चित्र की आरती उतारी। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने कहा कि मोदी-योगी की जीत मुस्लिम महिलाओं की जीत है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो. अजहरुद्दीन ने कहा कि गुंडों और कट्टरपंथियों की धमकी के आगे हमारे कार्यकर्ता नहीं झुके और घर–घर से वोट निकालकर बूथ तक पहुंचाया। इस दौरान नगीना बेगम, नाजमा, मुन्नी, रानी, मैमुननिसा, शहजादी, मरजीना, सोनी, रानी, अजमती, हदीसुन, रईसा, तबस्सुम, शहीदुन, रशीदा आदि की मौजूदगी रही।