Breaking News

योगीराज 2.0 में फिर ऑपरेशन लंगड़ा शुरू, मुठभेड़ में कई गौकशो को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में देर रात स्वाट टीम और थाना अरनिया पुलिस ने रुकनपुर के जंगल में छापेमारी की। जहां पुलिस ने गोकशों को घेर लिया। रुकनपुर के जंगल में पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी की गई, पुलिस की छापेमारी की खबर मिलते ही अपराधी अलग-अलग भागने लगे।

पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस से मुठभेड़ में तीन बदमाश जाहिद, इकराम और शमशाद गोली लगने से घायल हो गए। दो बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध असलाह मय कारतूस, एक कुन्तल गौंवशीय पशु का मांस, गौकशी के उपकरण और एक ऐसेंट कार आदि बरामद हुए।

SSP सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी जाहिद पुत्र जाफर गाजी निवासी राजानगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, इकराम पुत्र शहरूद्दीन निवासी कोहरा थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ और शमशाद पुत्र अंसार निवासी कमालपुर नाईसर थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर है। वहीं अली हसन उर्फ गुल्ला पुत्र इरशाद अली निवासी त्यौरी थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर और मुनसैद पुत्र आस मौहम्मद निवासी अगौरा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर फरार हो गए हैं।