औरैया के DM को सस्पेंड किया गया, काम में लापरवाही और करप्शन की शिकायत पर डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड, नकल माफियाओं से सांठगांठ का भी आरोप, डीएम के ख़िलाफ विजिलेंस जांच भी होगी।
अब लग रहा है कि बलिया के डीएम एसपी भी देर सबेर सस्पेंड किए जा सकते हैं क्योंकि बलिया में भी खूब नक़ल हो रही, खुलासा करने पर पत्रकार जेल भेजे गए, नक़ल माफिया अब भी आज़ाद घूम रहे हैं।
बलिया के चोर व अकर्मण्य जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के ख़िलाफ़ पत्रकार सड़कों पर उतर आए हैं।
आपको बता दे बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में लापरवाह अधिकारियों पर बारी-बारी से कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले ही सोनभद्र के डीएम टीेके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. चुुुुनाव जीतकर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रहे योगी आदित्यनाथ इन दिनों लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं.