Breaking News

प्रतापगढ़ में नाजिर की पिटाई का अयोध्या में विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील में रविवार को कार्यरत नाजिर की एसडीएम के हाथों की गई पिटाई से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।आज सोमवार को अयोध्या के लेखपाल संघ,अमीन संघ सहित सभी राजस्व कर्मचारियों ने दोषी एसडीएम वीरेंद्र विक्रम सिंह की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी को लेकर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।

जनपद के सदर तहसील गेट पर दर्जनों से अधिक संख्या में पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे अमीन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि प्रताप गढ़ की लाल गंज तहसील में कार्यरत नाजिर सुनील वर्मा की एस डीएम वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बर्बरता पूर्वक पिटाई कीlजिससे उनकी मौत हो गई।अभी तक दोषी एसडीएम की बर्खास्तगी और उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।जब तक दोषी एस डीएम को बर्खास्त कर उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाती तब तक अयोध्या जनपद के समस्त लेखपाल, अमीन सहित सभी राजस्व कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।