बदायूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर अलापुर थाने के सामने एक युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा, युवक जेल में बंद था। 4 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। युवक ने एक व्यापारी से करीब 32 लाख रुपए उधार लिए थे। व्यापारी की दुकान भी थाने के सामने है। युवक जब जेल से बाहर आया था तो व्यापारी ने उस पर रुपए देने के दवाब बनाया। रुपए देने में असमर्थ युवक ने आज गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान, अलापुर कस्बा के वार्ड संख्या 3 मोहल्ला बजरिया निवासी सुमित (27) तमंचा लेकर दोपहर तकरीबन सवा 2 बजे थाने के गेट पर पहुंचा और सिर से नाल सटाकर ट्रिगर दबा दी। बुलेट सुमित के सिर में धंसी और कुछ देर में तड़प-तड़प कर उसने दम तोड़ दिया।
पारी देकर कराई थी व्यापारी की हत्या
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया, 27 अगस्त 2021 को हजरतपुर कस्बा के बाजार में सर्राफा व्यापारी राकेश उर्फ राजेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राकेश के परिजनों ने इस मामले में कस्बा हजरतपुर के ही इलेक्ट्रानिक व्यापारी संजू गुप्ता समेत 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि पुलिस ने जांच के बाद राजस्थान के जिला चुरू के सरदारनगर निवासी श्रीराम सोनी और अमन वर्मा निवासी बोगाडोगरा जिला दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया था।
4 दिन पहले मिली थी जमानत
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया, दोनों भाड़े के हत्यारे निकले और उन्होंने कबूला कि उन्हें राकेश की हत्या की सुपारी सुमित ने दी थी। इसी मामले में पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी 4 दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। अलापुर थाने के सामने स्थित एक व्यापारी से सुमित ने करीब 32 लाख रुपए उधार लिए थे। सुमित के जेल से बाहर आने के बाद व्यापारी उससे रुपए मांग रहा था। एक दिन पहले दोनों में इसी को लेकर विवाद हुआ था। आज सुमित ने गोली मारकर आत्महत्या कर दी।
प्रेम प्रसंग में कराई थी हत्या
सूत्रों के अनुसार, सुमित के राकेश उर्फ राजेश गुप्ता के परिवार की एक युवती से प्रेम संबंध थे। राकेश ने युवती की शादी किसी दूसरे युवक के साथ कर दी थी। प्रेम-प्रसंग में राकेश आड़े आया तो सुमित ने उसे ठिकाने लगवा दिया था। फिलहाल सुमित के परिजन कुछ बोलने से बच रहे हैं।
मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया, परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। फिलहाल व्यापारी और मृतक सुमित के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।