मऊ में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ तथा युवा कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण कर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इसके साथ ही जिले के कोने-कोने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहरा कर एक दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात जिलाध्यक्ष, विधायक तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ता हाथ में तख्ती और पार्टी का झण्डा लेकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
यह शोभायात्रा भाजपा जिला कार्यालय से चलकर सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद स्थल तक पहुंची। शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया। बाद में शहीदों के स्थल पर फूल माला के साथ माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई था राष्ट्रवादी गगन भेरी नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने वापस कार्यालय पर आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाया गया। साथ ही में जिले के समस्त उन्नीस मंडलों के सभी बूथों पर उक्त समस्त कार्यक्रम चलाया गया। पार्टी के पक्ष में ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से माइक्रो डोनेशन (दान) किया गया।
इस अवसर पर जनपद के मधुबन से विधायक रामविलास चौहान,अरविंद सिंह,मनोज राय, अशोक सिंह, भरतलाल राही, संगीता द्विवेदी, सीता राय, आनंद प्रताप सिंह, नूपुर अग्रवाल, मयंक मद्धेशिया, राहुल उपाध्याय, राकेश तिवारी, मनीष मद्धेशिया, सुनील यादव, पुनीत यादव, सचिंद्र सिंह, यादवेंद्र सिंह, संजीव जैसवाल, रमेश राय, राघवेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।