Breaking News

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डाला वोट-बोलीं- इतिहास गढ़ने का सौभाग्य मुझे मिला

सुल्तानपुर-अमेठी के संयुक्त विधान परिषद चुनाव में शनिवार को इतिहास बन गया। दरअसल यह पहला मौका है कि जब अमेठी के सांसद ने पहली बार एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिल्ली से वोट देने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। पहले वह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरीं इसके बाद सड़क मार्ग से गौरीगंज ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने वोट डाला। मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि इतिहास गढ़ने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।

15 साल में राहुल गांधी ने नहीं डाला वोट
गौरतलब है कि सुल्तानपुर-अमेठी के विधान परिषद चुनाव के इतिहास में आज तक किसी सांसद ने वोट नहीं डाला। बीते 15 साल से राहुल गांधी इस क्षेत्र के सांसद रहे, लेकिन वे कभी भी MLC चुनाव के दौरान वोट डालने नहीं आए। वहीं, उनके पहले भी कोई सांसद वोट डालने नहीं आया। पहली बार सांसद स्मृति ईरानी वोट डालने पहुंची।

मेरा पहला वोट, भाजपा के नेता को गया
उन्होंने कहा कि अमेठी में वोटर के नाते मेरे पहला वोट भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता, कार्यकर्ता, प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह को गया है। मैं आशान्वित हूं कि विकास को नए स्वरूप में परिभाषित कर पाएंगें। बता दें कि अमेठी आते हुए उनका काफिला जाम में एक मतदान केंद्र पर रुका। बूथ के बाहर उन्होंने लोगों का हाल चाल लिया। वोट देकर स्मृति ईरानी रायबरेली के सलोन के लिये रवाना हुई।

डेढ़ हजार से अधिकरेंगे वोट
बता दें कि विधान परिषद सदस्य पद के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 1,675 मतदाता मतदान करेंगे। सभी 13 ब्लॉक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए लिए बूथों पर पांच पैरामिलिट्री, एक दारोगा व दो आरक्षियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही समय-समय पर संबंधित थानाध्यक्ष बूथ पर गश्त कर रहे हैं। मतदान के दौरान 100 मीटर की परिधि में वाहनों के आवागमन पर रोक है। वोट डालने पहुंचने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी, डीडीसी, सभासद, विधायक, एमएलसी को परिचय पत्र साथ रखना होगा। पारदर्शिता पूर्ण चुनाव कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान कक्षों में सीसी कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही एक वीडियोग्राफर को भी नियुक्त किया गया है। गौरतलब रहे कि अमेठी में 682 ग्राम प्रधान, 877 बीडीसी, 75 सभासद, 36 डीडीसी, 4 विधायक और सांसद वोट करेंगे।