उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में रिश्ते को तार-तार करती घटना से सनसनी फैल गयी। जहां जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने अपने ही सगे चाचा को फावड़ा के ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई।
प्लाट की जमीन को लेकर था विवाद
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के नगला पजाबा से जुड़ा है। जहां पर देर रात लगभग 11 बजे ग्याप्रसाद पुत्र किशोरीलाल (45 वर्ष) का उनके ही सगे भतीजे अजय उर्फ डालू प्रजापति से एक प्लाट की जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की भतीजे अजय ने अपने चाचा पर फावड़े से प्रहार कर दिया। जिससे चाचा की घटना स्थल पर मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद परिजनों में चीखपुकार मच गयी। आरोपी भतीजा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह और सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच में कर रहे हैं। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमों का गठन कर दिया है।
क्या कहती है पुलिस
मामले पर सीओ सिटी अमर बहादुर सिंह ने बताया सूचना मिली थी। नगला पजामा में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी है। मौके पर पुलिस पहुंची थी। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।