Breaking News

प्रतापगढ़: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

प्रतापगढ़ के प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर बहलोलपुर गांव के पास स्कूटी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार शाहबाज(19) पुत्र मो० इबरार निवासी डिहवा पवारपुर थाना मांधाता गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्कूटी सवार धर्मेंद्र पटेल पुत्र राम नरेश पटेल निवासी कोपा बाल-बाल बच गया।

सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने जिंदगी और मौत से जूझ रहे शाहबाज को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। वहां पर डॉक्टरों ने बाइक सवार युवक शहबाज को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षतिग्रस्त बाइक व स्कूटी को भुपियामऊ चौकी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।