बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों के दाम भी बढ़े, लेकिन नींबू की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। हालात ये हो गए कि नींबू सोशल मीडिया पर ट्रेंड में भी शामिल हो गया। अब नींबू से जुड़ा बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यूपी के शाहजहांपुर में चोरों ने गोदाम से 60 किलो नींबू चोरी कर लिया। चोरों ने नीबू के साथ लहसुन, प्याज और कांटा-बांट पर भी हाथ साफ कर लिया।
मामला तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का है। मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है। मनोज सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं। मनोज के मुताबिक, रविवार देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चुरा ली। मनोज का कहना है कि चोरी किए गए नींबू की कीमत करीब 12 हजार रुपए थी। सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है।
60 किलो नींबू के साथ 40 किलो प्याज और लहसुन भी चोरी कर ले गए चोर दरअसल, देशभर में नींबू की कीमतों में अचानक जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। खुले बाजार में नींबू 300 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चला गया। इस वजह से नींबू सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड होने लगा। चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, लगभग 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।