उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में स्थित जैतपुर कस्बे के बाईपास मोहल्ला में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी की इस तरह हुई से पति को ऐसा सदमा लगा कि वह अंतिम संस्कार के दौरान उसकी जलती चिता में कूदकर जान देने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे वक्त रहते बाहर खींच लिया और उसे बस मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जैतपुर कस्बे के रहने वाले बृजेश कुशवाहा की अजनर थाना स्थित अकौना गांव की निवासी 23 वर्षीय उमा के साथ वर्ष 2016 में शादी हुई थी. गुरुवार की रात उमा का शव बेडरूम के फर्श पर पड़ा मिला. उसके गले में दुपट्टे का फंदा कसा था. ऐसे में बृजेश के ससुरालवालों ने उसके खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका उमा की मां तेज कुंवर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि करीब हफ्ते भर पहले उसकी बेटी के साथ उसके ससुरालवालों ने रुपयों की मांग को लेकर मारपीट की थी. इसके बाद उसने नाते-रिश्तेदारों से 70 हजार रुपये एकत्र करके अपने दामाद बृजेश को दिए थे.
वहीं बृजेश दहेज की लालच में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप को निराधार बता रहा है. इस मामले में कुलपहाड़ थाने के नायब तहसीलदार पंकज गौतम ने परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.