गोंडा पिछले वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा आगमन पर उनके द्वारा गोंडा में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई थी। हालांकि इस मेडिकल कॉलेज को जिला अस्पताल सहित अन्य कई स्थलों पर निर्मित होना है इसमें 300 सैया वाले जिला अस्पताल को 500 सैया में परिवर्तित होना है।
जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर मेडिकल कॉलेज के नक्शे के अनुसार यहां भवनों का निर्माण होना है वही बाल जेल के बगल अधिग्रहित की गई भूमि में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पिछले 4 मई 2021को शुरू हो गया है मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिन निश्चित तिथि से 18 माह दी गई है लेकिन करीब 11 माह बीत गए है अभी किसी कमरों की छत तक नहीं पड़ी है, जिससे यह तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है निश्चित समय में मेडिकल कॉलेज के निर्माण समय मे पूरा नहीं हो सकता।
मेडिकल कॉलेज के निर्माण हो जाने से गोंडा वासियों को बड़ी सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगी अब तक यहां के लोग लखनऊ गोरखपुर इलाज के लिए जाते थे,जिससे समय और धन की बर्बादी होती थी लेकिन अब गोंडा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो जाने से समय और धन दोनों की बचत होगी और गोंडा वासियों के लिए बहुत बड़ा सौगात होगा। जिला अस्पताल में देखा जाए तो जो अस्पताल के प्रांगण के किनारे किनारे जो भवन बने हुए है वह चाहे नई हो या पुरानी हो उनके ध्वस्ती करण के लिए निविदा भी हो चुकी है जिनको तोड़ के समतल किया जा रहा है इस कार्य में भी काफी धीमी गति से समतलीकरण हो रहा था, जिसमें अभी हाल में शासन द्वारा एक पत्र जिला प्रशासन को भेजा गया है। जिसमें आप अप्रसन्नता व्यक्त की गई थी और कहा गया था कि ध्वस्ती करण शीघ्र कराके भूमि को समतल करा कर दिया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा सके इसके बावजूद भी ध्वस्ती करण कार्य कछुए की चाल से जारी है।