नादिया रेप केस में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के बयान को लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा था- आपको कैसे पता चला कि उसका रेप हुआ था? या लव-अफेयर का मामला था?
‘प्रेम प्रसंग था…ये UP नहीं, यहां लव जिहाद नहीं होता…’
ममता बनर्जी ने कहा, ”यह एक प्रेम प्रसंग था और इसकी पुष्टि हो गई क्योंकि परिवार को इसके बारे में पता था। अगर कोई जोड़ा किसी रिश्ते में है, तो क्या मैं उसे रोक सकती हूं? यह यूपी नहीं है, हम यहां लव जिहाद नहीं करते हैं। यह उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है। लेकिन अगर कोई गड़बड़ी होती है तो पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी। एक संदिग्ध को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।”
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में 14 साल की लड़की का गैंगरेप हुआ। बाद में उसकी मौत हो गई। राजनीतिक रूप से रसूखदार होने की वजह से आरोपी के पिता और सहयोगियों ने आनन-फानन में विक्टिम के परिवार पर दबाव डालकर लड़की का अंतिम संस्कार भी करा दिया।
सीएम ममता बनर्जी ने इस मामले पर सवाल पूछने वाले एक पत्रकार को जवाब दिया, ‘आपको कैसे पता चला कि उसका रेप हुआ? क्या वह प्रेग्नेंट थी? या कोई लव अफेयर का मामला था? उन्होंने यह बात एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कही।