Breaking News

अपर्णा ने सपा पर साधा निशाना, बोलीं- ‘जो मठ भेजने की बात करते थे, अब उन पर बजेंगे लठ’

सपा संरक्षक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू व भाजपा नेता अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला बोला है। अपर्णा यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय जब मैंने भाजपा ज्वाइन की थी तो उस वक्त कुछ लोगों सन्यासी को मठ भेजने की बात कहते थे। हार के बाद उनकी बोलती बंद हो गई है। अब उन लोगों पर लठ बजाने का काम होगा।

दरअसल, भाजपा नेता अपर्णा यादव शुक्रवार 15 अप्रैल को औरैया जिले के बिधूना रामलीला मैदाम में पहुंची थी। यहां भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम था, जिसमें वो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी। इस दौरान अपर्णा यादव ने साफ कहा कि मुझसे बार-बार लोगों ने पूछा कि आप ने क्यों अपने परिवार को छोड़ा? मैं बोलना चाहतीं हूं कि मैंने अपने परिवार को नहीं छोड़ा। हां, राष्ट्रवाद के लिए पार्टी छोड़ दी।

कहा कि सिर्फ भाजपा ही राष्ट्र के हित और उसके विकास के बारे में काम करती है। भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रवादी पार्टी है। यहां पर परिवारवाद को कोई स्थान नहीं है। भाजपा के हर कार्यकर्ता को पार्टी में शीर्ष सम्मान मिलता है। पार्टी सभी का ध्यान रखती है, पार्टी ही कार्यकर्ता का परिवार है। इस दौरान अपर्णा बिष्ट यादव ने साफ कहा कि जब तक मेरे शरीर में खून की एक भी बूंद रहेगी मैं तो भारतीय जनता पार्टी में ही रहूंगी।

अपर्णा यादव ने कहा कि जब तक मेरे शरीर में प्राण है। जब तक मेरे शरीर में खून का एक कतरा भी बह रहा है। मैं भारतीय जनता पार्टी में ही रहूंगी। यह अपर्णा यादव का प्रण है-संकल्प है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश का नाम लिए बिना अपर्णा यादव ने कहा, ‘जब मैं भाजपा में शामिल हुई थी तो उन्होंने बोला था कि सन्यासी को मठ भेजने की तैयारी करनी है। मैं बता दूं कि प्रचंड बहुमत की जो भाजपा सरकार बनी है जिनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है, वे उन सभी लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे।’