Breaking News

एटीएम हैकर से डीलिंग कर रहे थे पुलिस के दो सिपाही, अफसरों को मिला इनपुट और फिर…

पुलिस और अपराधियों के बीच गठजोड़ के हमने कई किस्से सुने हैं। चाहे बिकरू कांड हो या फिर पुलिस की मदद से भागे शातिर हों, हमेशा पुलिस की ही भूमिका पर सवाल खड़े होते आए हैं। ऐसा ही ताजा मामला शहर की क्राइम ब्रांच का प्रकाश में आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों की एटीएम हैकर्स से सांठगांठ मिली है।

दो पुलिसवालों पर एटीएम हैकरों के साथ सांठगांठ रखने के मामले में एडीसीपी क्राइम को जांच करने के आदेश पुलिस कमिश्नर ने दिए हैं। जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात दोनों सिपाही प्रबल और राजीव हैकर्स की मदद करते हैं। इसके बदले में हैकर्स से उनको मोटी रकम मिलती है। साथ ही उनकी कार, मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं। इसके आलावा हैकर्स के नाम से होटलों में बुक किए गए कमरों में ऐशो-आराम करते हैं।

दोनों पुलिस वाले अन्य हैकर्स से वसूली करते थे
क्राइम ब्रांच में तैनात दो सिपाही हाल ही में केरल से लौटे एटीएम हैकर अमित और उसके साथी के साथ डीलिंग कराने में जुटे थे। मिली जानकारी के अनुसार, यही नहीं हाल ही में दोनों सिपाहियों को पुलिस अधिकारियों ने दबिश देकर एक अन्य एटीएम हैकर्स के साथ डीलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। दरअसल, दोनों सिपाही अपने हैकर दोस्तों के साथ मिल कर अन्य हैकर्स को उठाते थे। बाद में डीलिंग करने के बहाने उनके मोटा पैसा वसूलने के बाद उन्हें छोड़ देते थे।

अधिकारियों ने समझाया फिर भी नहीं माने
क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें, तो रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी दोनों सिपाहियों ने अपने हैकर दोस्त अमित चौहान से याराना निभाना नहीं छोड़ा। साथ ही प्रबल और राजीव ने क्राइम ब्रांच के दो और सिपाहियों को भी अपने ग्रुप में शामिल कर लिया है। शातिर एटीएम हैकर अमित चौहान जिसे कई बार पुलिस पकड़ चुकी है। उसे क्राइम ब्रांच के इन्हीं सिपाहियों का संरक्षण प्राप्त है।

इसी हैकर ने अपने एक अन्य साथी को सिपाहियों की मदद से उठाया, जिसे सभी ने मिलकर एक होटल में रखा। अमित ने मध्यस्थता कराई और मोटी रकम सिपाहियों को देने के बाद उसे छुड़वाया। अधिकारियों ने एटीएम हैकर और क्राइम ब्रांच के सिपाही को दबोच लिया है। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी क्राइम को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा है।