Breaking News

बुलंदशहर: महिला को जेल से आ रहे धमकी भरे फोन, जानें क्या है पूरा मामला

बुलंदशहर जिला जेल से फोन कर एक पीड़ित महिला को धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी नवीन द्वारा जेल से उसे फोन कर केस को वापस लेने के लिए कहा गया। इसके अलावा महिला को जान से मारने और उसकी लड़की उठाने की भी धमकी दी गई है। पीड़िता ने जेल में बंद आरोपी पर जेल से निकलते ही लड़की उठाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

अपहरण के मामले में जेल में बंद नवीन नाम के बंदी पर फैसले के दबाव में धमकी देने का आरोप है। पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में बुलंदशहर के एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोनों के बीच पुराना विवाद है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।