Breaking News

UP: योगी के बुलडोजर में लगी आग, जान बचाकर भागे अतिक्रमण हटा रहे कर्मचारी

उत्‍तर प्रदेश के फरुर्खाबाद में गुरुवार की दोपहर अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा। हुआ यह कि अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन (बुलडोजर) में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बुलडोजर के आसपास मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार बुलडोजर में आग पक्‍कपुल इलाके में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान लगी। अचानक आग की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। लोगों का कहना है कि आग लगते ही ड्राइवर बुलडोजर से कूद गया। आसपास मौजूद नगरपालिका के कर्मचारी और अन्‍य लोग भी भाग कर दूर हट गए। इसके बाद लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। बुलडोजर में आग की वजह से अतिक्रमण विरोधी अभियान आज के लिए रोक दिया गया।

आग की सूचना पर पहुंचे बड़े अफसर
बुलडोजर में आग लगने की सूचना पर नगर पालिका के बड़े अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे। आग की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि यूपी में योगी 2.0 सरकार के बनने के बाद से ही प्रदेश भर में अवैध कब्‍जों को हटाने की मुहिम चल रही है। इसी के तहत फरुर्खाबाद में भी अभियान चल रहा है।