Breaking News

ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने की बुलडोजर की सवारी, स्टार्ट भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले से सिख गुरु, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और इसके लिए आयोजन स्थल पर दिल्ली पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों के करीब एक हजार जवानों को बहुस्तरीय सुरक्षा में तैनात किया गया है। करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लाल किला परिसर में लगाए गए हैं। मोदी इस अवसर पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। वहीं दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में एक ‘नए युग’ के हिस्से के रूप में कई कॉमर्शियल समझौतों की घोषणा करेंगे।

बुलजोडर की सवारी पर बोरिस जॉनसन
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात दौरे के दौरान हलोल में जेआईडीसी पंचमहल में नई जेसीबी ट्रैक्टर फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक बुलडोजर के अंदर बैठक उसे स्टार्ट भी किया। इसके बाद वे बाहर निकले और हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा है कि हम इस साल के अंत तक भारत के साथ एक और मुक्त व्यापार समझौता पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि किसी भी ब्रिटिश पीएम का यह पहला गुजरात दौरा है।