चित्रकूट में किशोरी एक महीने से लापता है। उसके पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसको ढूंढ नहीं सकी है। गुरुवार को किशोरी के पिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की। किशोरी के पिता का आरोप है कि लड़की को ढूंढने के लिए पुलिस ने उससे 15 हजार रुपए लिए, लेकिन अभी तक बेटी को नहीं ढूंढा। एसपी अतुल शर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित ने बताया कि 20 मार्च को गांव का रहने वाला युवक उसकी बेअी को बहला-फुसलाकर ले गया। पीड़ित ने बताया कि जब वह चौकी गया तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कर लगी गई। चौकी प्रभारी ने कहा कि लड़की मैं ढूंढ कर ला रहा हूं। तुम्हें इसके लिए खर्च देना पड़ेगा।
एसपी बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी
लड़की को ढूंढने के नाम पर उससे 15000 ले लिए। रोज चौकी के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अभी तक लड़की नहीं मिली है। पीड़ित ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चौकी प्रभारी बोले- जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी
वहीं, चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश मौर्य ने कहा कि पैसे का आरोप पूरी तरह से निराधार है। लड़की को ढूंढने के लिए सर्विलांस टीम और चौकी की टीम लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार करके लड़की को पिता के सुपुर्द किया जाएगा। लड़की प्रेम प्रसंग के चलते लड़के के साथ चली गई है। इनका प्रेम प्रसंग लगभग 2 वर्षों से चल रहा था। दोनों सोजातीय हैं।