गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कमालपुर बाईपास पर शुक्रवार सुबह मैक्स की टक्कर से एक चार साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन उसे पास के ही निजी अस्पताल ले गए। आरोप है कि वहां रुपयों के लिए समय से उपचार नहीं दिया गया। इसी लापरवाही के चलते बच्ची की जान चली गई। इसे लेकर स्वजन व अन्य लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए जाम भी लगाया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कर दिया है। मैक्स को कब्जे में ले लिया है।
ऐसे हुआ हादसा
महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के रहमदपुर गढ़मई निवासी नवीन कुमार उर्फ बंटी ने पुलिस तहरीर दी है। इसमें कहा है कि शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों चार साल की बेटी मलूकी, छह वर्षीय मोहित व पांच वर्षीय रोहित तीनों बच्चों को लेकर अलीनगर के प्राइमरी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए ले जा रही थीं। कमालपुर बाईपास के पास अलीनगर कट पर तेज रफ्तार मैक्स ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने पहले पैसे जमा कराने को कहा। तब तक इलाज से इन्कार कर दिया। बाद में बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल में सारी सुविधाएं होने के बावजूद कोई मदद नहीं दी गई। इसे लेकर लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस पर सीओ द्वितीय मोहसिन खान, इंस्पेक्टर गांधीपार्क वंशीधर पांडेय फोर्स के साथ मौके पर आ गए। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। सीओ ने बताया कि मैक्स को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं स्वजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।