Breaking News

UP: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों, जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ में सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार आरोपियों ने होमगार्ड विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ितों से लाखों की ठगी की है। पीड़ित का आरोप है कि उसने आरोपियों को 3 लाख रुपए खाते में और कुछ रुपए नकद भी दिए। लेकिन सालों बीत जाने के बाद उसकी नौकरी नहीं लगी। अब उसने जब अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से मिल न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।

4 साल पहले नौकरी के लिए दिए थे रुपए
सिद्धार्थ नगर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वह बेरोजगार है और उसके पास कोई नौकरी नहीं है। 4 साल पहले उसने पला साहिबाबाद निवासी संदीप कुमार और पुष्पेंद्र साथमा से बातचीत के दौरान किसी काम या नौकरी दिलाने की बात कही। तो उन्होंने पीड़ित से कहा कि वह उसकी नौकरी उत्तर प्रदेश होमगार्ड पुलिस में लगवा देंगे। लेकिन इसमें कुछ खर्चा आएगा। जिसके बाद उन्होंने बताया कि 4 लाख रुपए में उसकी नौकरी लग जाएगी। पीड़ित ने आरोपियों को 3 लाख रुपए उनके खाते में दे दिए। इसके बाद से आरोपियों ने पीड़ित को टहलाना शुरू कर दिया। जब उसने रुपए मांगे तो वह उसे धमकाने लगे।

दोनों आरोपी हैं सगे भाई
पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं। सदीप कुमार होमगार्ड विभाग में नौकरी करता है और दूसरा भाई पुष्पेंद्र अपराधी किस्म का है और संगीन मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रुपए मांगने पर दोनों भाई उसे जान से मारने और झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते रहते हैं। कई सालों से उसके रुपए भी वापस नहीं कर रहे हैं।

वहीं सीओ सेकंड मोहसिन खान ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।