Breaking News

पहले साली…फिर बेटी को बीच सड़क गोली से उड़ाया, खुद भी दे दी जान

पटना में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कालोनी में एक युवक ने सड़क पर अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर करने के बाद युवक ने गोली मारकर खुद का भी भेजा उड़ा दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक का नाम राजीव है।

जानकारी के अनुसार राजीव मूलत: बेगूसराय जिले का रहनेवाला था। राजीव की पत्नी और बेटी एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रही थी। घर पहुंचने से पहले गली की सड़क पर पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को भी गोली मार ली।

राजीव रिटायर आईजी जेएन शर्मा के मकान में किराए पर रहता था। राजीव की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। तीनों शवों को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने बताया कि उन्‍हें 12:40 बजे पुलिस कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना के बारे में सूचना मिली थी। एसएसपी ने बताया कि प्रत्‍यक्षदर्शियों से भी इस संबंध में पूछताछ की गई है।