Breaking News

मिड डे मील में नमक रोटी का खुलासा करने वाले पत्रकार पवन की मौत, कैंसर से जूझते हुए तोड़ा दम

मिर्जापुर में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाने का खुलासा करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल की मौत हो गई है। कैंसर से जूझ रहे पवन ने गुरुवार की सुबह वाराणसी के एपेक्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। आर्थिक तंगी के साथ ही कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे पवन की मदद में आप सांसद संजय सिंह समेत कई लोग सामने आए थे।

मिर्जापुर के अहरौरा कस्बा निवासी पवन जायसवाल को पिछले साल अचानक एक दांत में तेज दर्द होने पर कस्बे के ही एक डॉक्टर से इलाज कराया गया था। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने दांत को निकलवा दिया। इसके बाद इलाज में डॉक्टर की लापरवाही के कारण पवन की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती चली गई। वाराणसी में जांच कराने पर कैंसर का पता चला।

इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। करीब एक महीने पहले पवन ने अपनी नाजुक हालत की जानकारी सोशल मीडिया में सार्वजनिक की। उन्होंने बताया बीते एक महीने में दोब वाराणसी में एडमिट होना पड़ा। उन्होंने मदद की गुहार भी लगाई। इसके बाद आप सांसद संजय सिंह समेत काफी लोगों ने मदद की लेकिन यह मदद नाकाफी साबित हुई।

नमक रोटी के खुलासे से सुर्खियां बने
मिर्जापुर के एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाए जाने की खबर को उजागर करने के बाद पवन जायसवाल सुर्खियों में आए थे। इसके बाद पवन जायसवाल पर ही मामला दर्ज किया गया था। जिसके खिलाफ देश भर में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया था। पत्रकार संगठनों के दबाव पर मिर्जापुर पुलिस ने केस से बाद में पवन का नाम हटा दिया था।