आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली के कई इलाकों में कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। निगम ने कंपनियों का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते कंपनियां कूड़ा नहीं उठा रही हैं। हम भाजपा को चेतावनी देते हैं कि जल्द से जल्द कूड़ा उठाया जाए, नहीं तो खुद हम कूड़ा उठाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर डालकर आएंगे।
आप नेता व निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि दिल्ली का कूड़ा उठे अब यह जिम्मेदारी भाजपा शासित केंद्र सरकार की भी है। पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दुर्गेश पाठक ने कहा कि करोलबाग जोन के कुल सात वार्ड में बीते 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है। हमारे स्थानीय विधायक ने पता किया तो मालूम हुआ कि कंपनियों का भुगतान नहीं हो रहा है।
करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने कहा कि अब निगम केंद्र के अधीन आने के कुछ ही दिनों बाद ऐसे हालात हैं तो यदि केंद्र ने इसे चलाना शुरू किया तो क्या हाल होगा।