उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी। बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के पूर्व में मुंबई में यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ दिए बयानों के लिए उनसे माफी की मांग की है।
बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को कहा, राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। अगर वो माफी नहीं मांगते और अयोध्या आते हैं तो मैं उन्हें शहर में प्रवेश नहीं करने दूंगा। मैंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया है कि जब तक वह माफी नहीं मांगते, तब तक उनसे ना मिलें। हम 2008 से देख रहे हैं कि राज ठाकरे ने ‘मराठी मानुष’ के मुद्दे को बढ़ाते हुए उत्तर भारतीयों के खिलाफ एक माहौल बनाने का काम किया। मुंबई के विकास में 80 फीसदी योगदान बाहर से गए लोगों का है, जिनके साथ उन्होंने गलत किया है। उन्हें अपनी गलती सुधारनी चाहिए और इन सब लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि राम मंदिर आंदोलन से ठाकरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले हैं। राज ठाकरे के इस दौरे को लेकर ही बृजभूषण शरण सिंह का ये बयान आया है। बता दें कि राज ठाकरे की मुंबई और महाराष्ट्र में ज्यादातर राजनीति उत्तर भारतीयों के विरोध की रही है। उनकी पार्टी के लोगों ने कई बार यूपी बिहार के लोगों के साथ मारपीट भी की है।