रायबरेली में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक पिता ने कुल्हाड़ी से गला काटकर बेटी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भागा नहीं बल्कि शव के पास ही बैठा रहा। बताया जा रहा, आरोपी पिता बेटी के अफेयर से परेशान था। आज सुबह पता चला कि वह प्रेमी के साथ भागने की फिराक में है तो उसकी हत्या कर दी।
बता दें, मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के पूरे सुकरू पुर गांव का है। गांव निवासी विजय कुमार की 19 साल की बेटी ज्योति का प्रेम-प्रसंग पास के गांव के एक युवक से चल रहा था। विजय और उसके घर वालों को इसकी जानकारी थी। कई बार विजय से ज्योति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने युवक से बातें करना बंद नहीं की। इसी को लेकर विजय ने कई बार ज्योति की पिटाई भी की, लेकिन ज्योति ने युवक से संबंध नहीं खत्म किए।
प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी युवती
बीते गुरुवार रात ज्योति ने प्रेमी युवक के साथ भागने का प्लान बनाया। उसने अपने कपड़े एक बैग में पैक कर लिए। आज सुबह जब विजय ज्योति के कमरे में गया तो पैक बैग देखा। इस पर उसने पूछा कि ये बैग किसका है। विजय के सवालों का ज्योति जवाब नहीं दे रही थी। कड़ाई से पूछने पर बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ आज भागने वाली थी। ज्योति की ये बात सुनकर विजय गुस्से में आ गया।
वह ज्योति को अपनी मिठाई के दुकान के पीछे ले गया और कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के समय मां और भाई खेत गए हुए। ज्योति की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या करने के बाद विजय वहां से भागा नहीं। वह ज्योति के शव के पास बैठा रहा।
मिठाई की दुकान करता था आरोपी
किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी ज्योति की मां और भाई को दी। जानकारी होते ही सभी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूछताछ में विजय ने बताया, वह छेना और पनीर बना कर थोक व फुटकर की सप्लाई करता है। घर पत्नी, बेटा और बेटी थे।
प्रेम-प्रसंग में की गई हत्या
विजय ने बताया, बेटी ज्योति के प्रेम-संबंध की जानकारी अभी एक महीने पहले ही उसे हुई थी। वह ज्योति को उस लड़के से रिश्ता खत्म करने को कहता था, लेकिन वह मान नहीं रही थी। जिस कारण वह काफी परेशान था। आज जब उसके भागने की बात पता चली तो गुस्से में हत्या कर दी। थाना प्रभारी गुरबक्श गंज बृजेश सिंह ने बताया, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।