Breaking News

हमीरपुर में पुलिस ने किया डकैती का खुलासा, घटना में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 अभी भी है फरार

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार मिश्रा

हमीरपुर। पुलिस ने आज एक डकैती का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को जेल भेजा है। जबकि इनके 3 साथियों की पुलिस को अभी तलाश है। पुलिस का दावा है की इनके पास से लूटी गई रकम और ज्वेलरी बरामद हो गई है। पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ अलग अलग थानों में संगीन धाराओं में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

डकैतों की संख्या 7 से 8 के बीच
हमीरपुर जिले में लल्पुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव में बीती 10/11 फरवरी की रात में एक ज्वेलर के यहां डकैती पड़ी थी। इस दौरान डकैतों ने बंधक बना कर पति शील कुमार और उसकी पत्नी को बटों से पीट कर घायल किया था। तब पीडित ज्वेलर ने डकैतों की संख्या 7 से 8 के बीच होना बताया था। डकैती की यह वारदात पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई थी। इस वारदात का खुलासा जल्द हो इसके लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। पुलिस को आज इस वारदात का खुलासा करने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बजेहटा मोड़ के पास से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अभियुक्त फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में अभी भी टीमें लगी हुई हैं।

ज्वेलरी जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार
हमीरपुर एसपी कमलेश दीक्षित ने दावा करते हुए बताया की इनके पास से लूट की ज्वेलरी जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार है वह बरामद हुआ है, साथ ही नगदी भी बरामद हुई है। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के आस से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। यह सभी दो बाइकों पर थे जिन्हें कब्ज़े में लिया गया है। जो 6 अभियुक्त पकडे गए हैं उनके ऊपर अलग अलग थाना क्षेत्रों सहित अन्य जिलों में मुक़दमे दर्ज हैं, जिसमें शीनू कंजड के ऊपर 3 मुक़दमे, नंदू उर्फ़ पवन कंजड पर 2 मुक़दमे दीपक कंजड पर दो, अरविन्द कंजड 7 मुक़दमे, करिया कंजड पर 6, मान सिंह पर 2 मुकदमे दर्ज हैं।