Breaking News

अमेठी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

अमेठी जायस पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है ,अंतर्जनपदीय 2 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के 6 बाइक, एक मोबाइल फोन व एक अवैध तमंचा भी किया बरामद,एसपी दिनेश सिंह ने किया खुलासा,जायस पुलिस ने वाहन चोरो को त्रिपुला तिराहा बहादुर पुर के पास से गिरफ्तार किया।

आपको बता दे अमेठी पुलिस को मुखबिरों से सुचना मिली की त्रिपुला तिराहा बहादुर पुर के पास दो संदिग्ध युवक खड़े है जंहा जायस पुलिस मौके पर पहुंच अंतर्जनपदीय 2 शातिर वाहन चोर कर्मराज वर्मा व मातादीन रैदास को पुलिस ने त्रिपुला तिराहा बहादुर पुर से गिरफ्तार कर लिया।

वही एसपी दिनेश सिंह ने खुलाशा करते हुए बताया की जायस पुलिस टीम ने त्रिपुला तिराहा बहादुर पुर के पास से वाहनचोरो को गिरफ्तार किया है चोरो के पास से 6 बाइक अवैध तमंचा और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है