उन्नाव. उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के गांव खरगवन के रहने वाले अंतरजातीय युवक और युवती में 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. एक साल पहले प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज भी कर ली. इस दौरान दोनों परिवारों में अदावत का माहौल भी खूब बना. बीते दिनों युवक की शादी दूसरी जगह तय होने की सूचना पर युवती ने पुलिस प्रशासन के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं.
इसी बीच मंगलवार देर रात युवती बिहार थाने प्रेमी द्वारा कोर्ट मैरिज करने के बाद भी साथ न रखने की शिकायत करने पहुंच गई. पुलिस ने प्रेमी शिव पूजन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस ने प्रेमी को बुलाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती के गैर जाति होने पर युवक के परिजन राजी नहीं हुए और शादी से इनकार कर दिया.
शादी से पहले जाति आई आड़े
मोहब्बत में धोखा खाने व परिवार से बगावत होते देख क्षुब्ध युवती (प्रेमिका) ने थाने के बाहर एप्लीकेशन लिखने के बहाने जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया और जब कुछ देर बाद युवती थाना परिसर पहुंची तो उल्टी शुरू हो गई. इसके बाद युवती लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गई. इससे बिहार थाना परिसर में हड़कंप मच गया. युवती की हालत देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में पीएचसी सुमेरपुर में युवती को भर्ती कराया. जहां से युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.