उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब दहेज की खातिर पति ने 3 माह की गर्भवती पत्नी की न केवल हत्या कर दी बल्कि उसके शव को जलाकर जंगल में ले जाकर पानी में बहा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के जरिए जंगल के पानी से मृतक महिला के शव की हड्डियां बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.
मामला थाना खुटार के औरंगाबाद गांव का है, जहां सरिता की शादी 5 माह पहले रघुनाथपुर के शमशेर सिंह से हुई थी. शादी के बाद शमशेर सिंह दहेज के लिए पत्नी सरिता को परेशान करने लगा. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति शमशेर सिंह ने अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी सरिता देवी की हत्या कर दी. मौके पर जब सरिता की मम्मी पहुंची तो उसने हत्या का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इसी दौरान मृतक सरिता की मां और उसके बच्चों को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया. यही नहीं दाह संस्कार के बाद बचे हुये शव के अवशेषों को जंगल के पानी में बहा दिया.
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने बाढ़ के पानी से हड्डियों को बरामद किया है. फॉरेंसिक टीम के जरिए यह हड्डियां अब डीएनए टेस्ट के लिए भेजी जा रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पीड़िता मृतका की मां की तहरीर पर पति शमशेर सिंह के साथ तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.