Kanwar Yatra: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को मेरठ (Meerut) के दौरे पर थे. जहां उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. इससे बाद अधिकारियों के साथ बैठक की.
सीएम योगी के कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई.
तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद मेरठ के पल्लवपुरम में दिल्ली-रुड़की मार्ग पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया और उनकी पवित्र कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की.”
सीएमओ ने ट्वीट में आगे लिखा, “मुख्यमंत्री जी ने उच्चाधिकारियों से कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.”
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.