सचिन-सीमा हैदर की प्रेम कहानी में रोज नई बातें सामने आ रही हैं. कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि वह सिर्फ सचिन की खातिर ही पाकिस्तान से भागकर भारत आई हैं. हालांकि, इस पूरे मामले में जांच जारी है. इस मामले को अब UP ATS की टीम देखेगी. लेकिन भारतीय और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, यह मामला सिर्फ इश्क का है. जासूसी का नहीं.
भारतीय एजेंसियों की मानें तो अब तक की तफ्तीश में उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे शक हो की सीमा एक जासूस है. खुफिया एजेंसियों का भी मानना कि सीमा इश्क के चक्कर में सरहद पार बगैर वीजा के भारत आ गईं. लखनऊ में बैठे यूपी पुलिस के एक आला अफसर ने भी ‘आजतक’ को बताया कि जासूसी की बजाय यह मामला इश्क का ही है. उन्होंने कहा कि सीमा को भारत में रहने देने या वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला दिल्ली को करना है.
बता दें, फिलहाल सचिन और सीमा ग्रेटर नॉएडा रबूपुरा इलाके में हैं. 4 जुलाई को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं. जेवर कोर्ट ने दोनों को जमानत इसी शर्त पर दी है कि वो घर छोड़ कर नहीं जाएंगे. इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है.